VIP ने जारी की इन तीन नेताओं की उम्मीदवारी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | महागठबन्धन सीट शेयरिंग को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी ने न केवल बगावत का बिगुल फूंका था बल्कि महागठबंधन में छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था. जिसके बाद मुकेश सहनी ने अपनी वीआईपी पार्टी का गठबंधन एनडीए के साथ किया है. इस गठबंधन के तहत बीजेपी ने अपने हिस्से आई 121 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें मुकेश सहनी को दी है. जिसके बाद आज मुकेश सहनी ने अपने तीन मजबूत सिपाही के नाम का एलान कर दिया है.
आपको बता दें कि मधुबनी से सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया गया है. पिछली बार समीर कुमार ने वहां से RJD के टिकट पर जीत दर्ज की थी. समीर कुमार सेठ ने 76823 वोट हासिल किए थे और BJP कैंडिडेट को हराया था. अलीनगर से मुकेश सहनी ने मिश्रीलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं केवटी से हरि सहनी VIP पार्टी के उम्मीदवार हैं.
अब देखना ये है की जनता को सहनी के उमीदवार पसंद आते है की नहीं.