अनशन पर मुखिया, समर्थन में AAP बिहार

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार के शिवहर ज़िला के अभिराजपुर बैरिया पंचायत की मुखिया रूबी देवी क्वारंटाइन सेंटर की समस्याओं को लेकर विगत 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं हैं. बिहार में लगातार क्वारंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर खबरें, सोशल मीडिया और मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंच रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मुखिया रूबी देवी का नैतिक समर्थन करते हुए बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम पूरे राज्य में किया.
बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मुखिया रूबी देवी को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर नैतिक समर्थन देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है.
अनशन पर मुखिया, समर्थन में आप बिहार
बिहार के शिवहर ज़िला के अभिराजपुर बैरिया पंचायत की मुखिया रूबी देवी क्वॉरेंटाईन सेंटर की समस्याओं को लेकर विगत पाँच दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं हैं.
आम आदमी पार्टी, बिहार उनका नैतिक समर्थन करती है.
#AAP_रूबी मुखियाके_साथ
