Big NewsPoliticsफीचर

विजय सिन्हा ने दी तेजस्वी पर मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने जहरीली शराब (Hooch Tragedy in Bihar) से हुई मौत मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra RJD) और शकील अहमद खान (Shakil Ahmad Khan RJD) पर मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी दी है. बता दें, तेजस्वी ने विजय सिन्हा पर आरोप लगाया था कि उनके संबंधी के घर शराब पकड़ा गया है.

इधर, एक ओर जहां बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेर रही है. बीजेपी जहरीली शराब से हुई मौत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बता रही है और उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से हुई मौत को नरसंहार बताया है. बीजेपी के आरोपों के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाया कि जो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शराब की दुहाई दे रहे हैं, खुद उनके संबंधी के घर शराब पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें| सत्ता में आते ही तेजस्वी की नियत और नीति बदल गई – चिराग

तेजस्वी यादव के साथ उनकी पार्टी के नेता विधायक भाई वीरेंद्र और कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा के संबंधी के घर शराब मिला है.

पकड़ा गया व्यक्ति जेडीयू का कार्यकर्ता

अपने रिश्तेदारों के यहां शराब मिलने के आरोप के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया और तेजस्वी यादव को चुनौती दी कि वह साबित करें कि जिस शख्स के यहां शराब मिला है वह उनके रिश्तेदार है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा पुलिस ने लखीसराय में शराब के मामले में जिस व्यक्ति को पकड़ा है वह जेडीयू का कार्यकर्ता है.

‘तेजस्वी यादव माफी मांगे’

इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा-उन्होंने कहा-तेजस्वी यादव ने जनता के बीच उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठ बोला है. अगर तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

छवि धूमिल करने का प्रयास

उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जनता के बीच उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठा भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि तेजस्वी यादव, भाई वीरेंद्र और शकील अहमद खान अगर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.

‘नीतीश बोल रहे हैं असंसदीय भाषा’

विजय कुमार सिन्हा ने कहा शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है. इधर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्रियों का जिस तरह से बयान आ रहा है,वह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.बिहार के सीएम नीतीश कुमार घटना की जिम्मेदारी लेने की जगह असंसदीय भाषा बोल रहे हैं. नीतीश कुमार कह रहे हैं जो पिएगा वह मरेगा.

(इनपुट-न्यूज)