विधान परिषद के 9 सदस्यों के लिए चुनाव की घोषणा, शेड्यूल जारी
पटना (TBN डेस्क) | बीते माह 6 तारीख को बिहार विधान परिषद में खाली हुए 9 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक बिहार में विधान परिषद की खाली सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे तथा उसी दिन शाम में मतगणना भी की जाएगी.
जैसा कि मालूम है, चुनाव आयोग ने विधान परिषद की खाली सीटों के लिए चुनाव को कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकालीन टाल दिया था. 6 मई को इन लोगों की सीटें खाली हुई थी – पी के शाही, कृष्ण कुमार सिंह, अशोक चौधरी, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, संजय प्रकाश, सोनेलाल मेहता, हीरा प्रसाद बिंद तथा मो. हारून राशिद.
इनमें से कृष्ण कुमार सिंह, राधा मोहन शर्मा तथा संजय प्रकाश बीजेपी कोटे के सदस्य थे जबकि बाकी अन्य सभी जेडीयू कोटे से थे.
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चुनाव का शेड्यूल इस प्रकार है –
नोटिफिकेशन जारी – 18 जून,
नोमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख – 25 जून
स्क्रूटिनी – 26 जून
चुनाव की तारीख – 6 जुलाई ( 9 बजे से 4 बजे तक )
मतगणना की तारीख – 6 जुलाई
इसके अलावे 23 मई को राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इसे भी पढ़िए – आज से ये हैं जेडीयू के भूतपूर्व एमएलसी