बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान विवाद पर हंगामा
पटना (The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा एक खेल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान (National Anthem) के समय असामान्य व्यवहार करने की घटना के एक दिन बाद, शुक्रवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) और विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष के इस प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष (LoP) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav, RJD Leader)और पूर्व मुख्यमंत्री (Ex Chief Minister) राबड़ी देवी (Rabri Devi, RJD Leader) ने किया.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित सेपक टकरॉ वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह (Sepak Takraw World Cup inauguration) के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे (resignation) की मांग की.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब राष्ट्रगान बज रहा था, उस दौरान नीतीश कुमार हंस रहे थे, बातचीत कर रहे थे और हाथ जोड़ रहे थे. वह राज्य के प्रधान सचिव दीपक कुमार से चर्चा कर रहे थे, जो राष्ट्रगान के प्रति असम्मान दिखाने जैसा था.
विधानसभा में हंगामा और नारेबाजी
जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वे “राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” (“Rashtra Gaan Ka Apman, Nahi Sahega Hindustan”) जैसे नारे लगाने लगे.
विरोध प्रदर्शन के कारण कार्यवाही प्रभावित
विपक्षी दलों के सदस्यों ने विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया, जिससे यह मामला और तूल पकड़ गया. तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर विधानसभा में बोलने के लिए समय मांगा, लेकिन स्पीकर ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. इससे सदन में और ज्यादा हंगामा होने लगा.
सवाल-जवाब का सत्र (Question Hour) जारी रहा, लेकिन विपक्षी नेताओं की लगातार नारेबाजी से कार्यवाही बाधित होती रही.
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करेगा, तो देश इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.”
सरकार ने आरोपों को किया खारिज
विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इन दावों को खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग जानते हैं कि मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान और राष्ट्रीय परंपराओं का कितना सम्मान है. इस पर अनावश्यक सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है.”
सरकार पूरी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के बचाव में खड़ी है, जबकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है. संभावना है कि आने वाले दिनों में यह मामला और ज्यादा राजनीतिक रूप से गरमा सकता है.
क्या है सेपक टकरॉ ?
सेपक टकरॉ एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी बिना हाथों का उपयोग किए बॉल खेलते हैं. इस खेल में सिर, छाती और पैरों का इस्तेमाल किया जाता है. “सेपक” का मतलब बॉल होता है. यह खेल इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड जैसे देशों में बहुत लोकप्रिय है और अब भारत में भी तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है.
इस टूर्नामेंट में कुल 20 देशों की टीमें भाग ले रही हैं. यह खेल पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है.