Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

सत्ता में देंगे सभी को हिस्सेदारी : उपेंद्र कुशवाहा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तक सभी राजनीतिक दलों के लिए रोजगार के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं ही घोषणाओं में शामिल थी, लेकिन अब RLSP ने एक अनोखी घोषणा कर खुद को नोटिस कराने का काम किया है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अगर हमारी सत्ता आई तो सबको हिस्सेदारी देंगे. उन्होंने कहा कि हम चार-चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे. चार उपमुख्यमंत्री में दलित, अतपिछड़ा, अल्पसंख्यक और अगड़ी जाति के साथ एक महिला अनिवार्य रूप से होगी.

टिकरी में BSPA प्रत्याशी शिव बच्चन यादव के पक्ष में आयोजित एक जनसभा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में सभी को हिस्सेदारी करने का हक़ होगा. अभी लोग खुद ही सत्ता का सुख लेते हैं और अन्य लोग पंक्तियों में खड़े होकर जी हुजूरी करते है. अब ऐसा नहीं होगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के 30 साल पूरी तरह से बर्बाद हो गए. पहले 15 साल जंगलराज रहा और आगे का 15 साल पूरी तरह से बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. उपेंद्र कुशवाहा से सभी से अपील की है की इस बार चुनाव में सोच समझकर मतदान करें.