BreakingPatnaPolitics

उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी को चेताया, कहा आरजेडी विधायक को समझाएं भाषाई मर्यादा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर की गलत बयानबाजी पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आपत्ति दर्ज कराई है. या यूं कहें, तेजस्वी को चेताया है कि वह सुधाकर सिंह को भाषाई मर्यादा समझाएं. कुशवाहा उस बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें पूर्व मंत्री व आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “शिखंडी” बताया था.

सोमवार को आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक वॉल के माध्यम से न्यूज पोर्टल के वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी से सुधाकर सिंह को समझाने की अपील की. कुशवाहा ने फ़ेसबुक पर लिखा – “Tejashwi Yadav जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को “शिखंडी” कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की “मर्दानगी” दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे.”

कुशवाहा ने आगे लिखा, “ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू.) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में Nitish Kumar जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी.”

उन्होंने लिखा, “सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो‌ नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा.”

अपने फ़ेसबुक वॉल के अंतिम पारा मेन तेजस्वी को चेताते हुए उन्होंने लिखा, “अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशिर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाईट गॉर्ड’ कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी.”

इस तरह कुशवाहा ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा है कि गठबंधन के लिए ऐसे बयान भारी पड़ सकते हैं. इसलिए ऐसे बयानों से बचना ही गठबंधन के हित में होगा. साथ ही उन्होंने यहां तक कह डाला कि ऐसे बयान गठबंधन के साथ साथ तेजस्वी के लिए भी श्रेयस्कर होगा.

बताते चलें, सुधाकर सिंह ने नीतीश पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार का राज राक्षस राज रहा है.