उपेंद्र कुशवाहा ने इन 22 नए उम्मीदवारों को किया आगे
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | विधान सभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन रह गए है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने सबसे मजबूत उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने विधानसभा चुनाव को लेकर 22 उम्मीदवारों के नामों की नई सूची जारी की है. इनमें नौतन से नंदकिशोर प्रसाद, चनपटिया से संतोष कुमार गुप्ता, बेतिया से मोहम्मद शमीम अख्तर, हरसिद्धि से रमेश कुमार, केसरिया महेश्वर सिंह, पिपरा से सुभाष कुमार सिंह, बेलसंड से ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावे झंझारपुर से वीरेंद्र कुमार चौधरी, कुशेश्वरस्थान से लक्ष्मी पासवान, बेनीपुर से राजीव कुमार, मीनापुर से प्रभु कुशवाहा समेत 22 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की गई है.
देखिये किस विधानसभा क्षेत्र में कौन है उम्मीदवार: