मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज उपेंद्र कुशवाहा हुए पटना से दूर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश कुमार (Nitish Kumar CM) के खास उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नाराज होकर पटना से दूर चले गए हैं. उनकी नाराजगी उन्हें मंत्री पद न मिलने के कारण है जबकि उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी. बता दें, अपनी पार्टी की ओर से बीजेपी (BJP) के खिलाफ वह काफी ऐक्टिव थे.
पिछले कुछ महीनों से लगातार बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board Chairman Upendra Kushwaha) अपने मंत्री न बनाए जाने के कारण नाराज हो गए हैं और बताया जा रहा है कि वे पटना से दूर दिल्ली चले गए हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा ही वह नेता थे जो बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर हुए हर हमले का जेडीयू की तरफ से चुन-चुन कर जवाब दे रहे थे. कुशवाहा को यह उम्मीद थी कि नीतीश कुमार अपने नए मंत्रिमंडल में उन्हें मौका देंगे. लेकिन नीतीश ने उनके मंत्री बनने के अरमानों पर पानी फेर दिया.
वैसे आधिकारिक रूप से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उपेंद्र कुशवाहा का नाम मंत्रिमंडल में शामिल है भी या कि नहीं, लेकिन उन्होंने नए मंत्रिमंडल के गठन के पहले से ही पटना छोड़ कर दिल्ली चले गए हैं. यह भी संभव है कि नीतीश कुमार अंतिम मौके पर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दे दें. लेकिन कुशवाहा का इस वक्त पटना से बाहर चले जाना इसकी संभावना को खत्म करता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें| जब जाति देखकर मंत्री बनते है तो मुस्लिम उप-मुख्यमंत्री क्यों नहीं – अख्तरुल ईमान
बहुत उम्मीद थी मंत्री पद मिलने की
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि उपेन्द्र कुशवाहा, जिनका मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिलने की प्रबल संभावना थी, को नीतीश कुमार द्वारा मंत्री नहीं बनाये जाने का फैसला समझ से परे है.
यह भी पढ़ें| पटना: तीन हफ्तों से गुम लड़के का पता नहीं, पुलिस खोजने में लगी
विशेषज्ञों के अनुसार, कुशवाहा ना सिर्फ बीजेपी नेताओं के हमले का जवाब देते रहे हैं, बल्कि लालू यादव और नीतीश कुमार को साथ लाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऐसी स्थिति में उन्हें मंत्री पद का न मिलना सोचने वाली बात है.
कुशवाहा समाज के नेता ही उपेन्द्र के विरोध में
इसी बीच मंत्री पद के लिस्ट में कुशवाहा का नाम न होने को लेकर एक नई बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा के विरोध में कुशवाहा समाज के ही नेता खड़े हो गए हैं. पटना के एक होटल में 12 अगस्त को कुशवाहा नेताओं की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में जदयू के की कुशवाहा नेता उपस्थित थे. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नीतीश कुमार कुशवाहा समाज से किसी को भी मंत्री बना दें, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को नहीं. इसी बात से नाराज होकर उपेन्द्र कुशवाहा पटना से बाहर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि कुशवाहा नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पटना वापस लौटेंगे.