जब तक किसान खुशहाल नहीं, समृद्धि संभव नहीं – तेजस्वी
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्टीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसानों के मुद्दों के बारे में बात करते हुए कहा है कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश में समृद्धि नहीं आ सकती. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में जिस फ़सल की पैदावार अधिक है वहाँ उससे संबंधित Food Processing Units लगाई जानी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मखाना, मक्कई, केला, आम, लिची इत्यादि से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो की असीम संभावनाएँ है.
नेता प्रतिपक्ष ने इस सम्बन्ध में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि ;
