अस्पताल में भर्ती कराये गये केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान
Last Updated on 3 years by Neena

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस वक्त की बड़ी खबर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेकर सामने आ रही है. जहां रामविलास पासवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत को लेकर डाॅक्टरों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनकी हालत स्थिर हैं और फिलहाल डाॅक्टरों की निगरानी में है. पासवान को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2017 में रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी हुई थी और इन दिनों वे स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं इसलिए वे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करेंगे. रामविलास पासवान 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुक हैं. इनमें से 9 में उन्होंने जीत हासिल की है. रामविलास पासवान छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है.