केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जा सकती है लोकसभा सदस्यता ?
पटना (The Bihar Now डेस्क)| लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी नेता राकेश सिंह ने चिराग की लोकसभा सदस्यता को चुनौती दी है. राकेश सिंह का आरोप है कि चिराग पासवान ने अपने खिलाफ रेप जैसे संगीन मामलों की जानकारी छिपाई है. उन्होंने चिराग पासवान की सदस्यता खत्म करने की मांग की है.
भाजपा नेता ने इसके लिए उन्होंने पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस मामले की शिकायत की है.
शुक्रवार को राकेश सिंह की ओर से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की हाजीपुर से लोकसभा की सदस्यता को लेकर दी गई चुनौती में रेप जैसे संगीन केस की जानकारी छिपाने का गंभीर आरोप केंद्रीय मंत्री के ऊपर लगाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता की ओर से इस मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपील करने के अलावा इलेक्शन कमीशन के पास भी शिकायत की गई है. तीनों ही स्थान पर की गई शिकायत में अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री की हाजीपुर लोकसभा सीट से सदस्यता खत्म किए जाने की डिमांड की गई है. भाजपा नेता ने रेप का मामला छुपाने के अलावा केंद्रीय मंत्री के ऊपर क्रिया के शहरबननी में पैतृक संपत्ति की भी सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है.
उनपर निम्नलिखित तीन आरोप लगाए गए हैं –
आरोप नंबर 1
रेप केस में रेस्पोंडेंट नंबर 2 (दूसरे आरोपी) होने के बाद भी चिराग पासवान ने इस जानकारी को अपने चुनावी हलफनामा में नहीं दिया. हलफनामा में यह शो किया कि इनके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं है.
आरोप नंबर 2
खगड़िया के शहरबन्नी में चिराग पासवान का पैतृक घर है. चुनावी हलफनामा में उन्होंने सिर्फ पटना के एसके पुरी के घर की जानकारी दी. मगर, शहरबन्नी की 80 एकड़ जमीन के बारे में नहीं बताया.
आरोप नंबर 3
झांसी की जिस बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से जुड़े कंप्यूटर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी कॉलेज से चिराग पासवान 2005 में बीटेक की पढ़ाई करने की बात कह रहे हैं, वो भी गलत है.
बहरहाल, अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में चिराग पासवान क्या कदम उठायेंगे, यह देखने वाली बात होगी.
(इनपुट-मीडिया रेपोर्ट्स)