PatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

बेरोजगार युवकों को गांव में ही मिलेगी नौकरी : किरण प्रभाकर

विक्रमगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क)| खैरा भूधर, विक्रमगंज में अब बेरोजगार युवकों को उनके गांव में ही नौकरी मिल सकेगी. इस बात की जानकारी प्रसिद्ध समाजसेवी किरण प्रभाकर ने विक्रमगंज में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी.

प्रभाकर ने मीडिया को बताया कि आगामी 30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक खैरा भूधर, विक्रमगंज में बड़े पैमाने पर समृद्धि रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला का आयोजन “समृद्ध बिहार अभियान” (Samriddha Bihar Abhiyaan) के तहत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के लिए दो दर्जन से भी अधिक कंपनियां खैरा भूधर, विक्रमगंज आने वाली है. इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभी तक लगभग 200 से ज्यादा बेरोजगार युवक अपना नाम रजिस्टर कर चुके हैं. उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस अवसर का फायदा उठाएं.

मेले का आयोजन छोटे से गांव में

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में देश विदेश में काम कर रही लगभग दो दर्जन से ज्यादा कम्पनियां आएंगी और स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी. यह इस तरह का पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसका आयोजन किसी भी जिला में या बड़े शहर में नहीं, बल्कि छोटे से गांव में किया जा रहा है. मेले के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा चुका है जिसमें अभी तक 200 से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. हम चाहते हैं अधिक से अधिक युवा इस अवसर का फायदा उठाएं.

बता दें, इस रोजगार मेले का आयोजन किरण प्रभाकर द्वारा चलाये जा रहे “समृद्ध बिहार अभियान” की एक कड़ी है. इसका मकसद अधिक-से-अधिक युवाओं को रोजगार देना व रोजगार के लिए प्रेरित करना है.