बिहार के हाल देखऽ के हमार दिल रोऽअऽता – लालू प्रसाद

पटना / रांची (TBN – The Bihar Now) | शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक नए ढंग से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने भोजपुरी में ट्वीट कर नीतीश पर कटाक्ष किया है कि सेनापति के मैदान से भागने पर लड़ाई कौन लड़ेगा. उनका इशारा कोरोना से लड़ाई लड़ने से है.
लालू ने ये ट्वीट किया है –
ए नीतीश!
लगभग 4 महीना हो गऽइल बंदी के, जनता मे त्राहीमाम बा, रोजी-रोटी,जान-माल पर आफ़त बा. तऽहार राज में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार चरम पर बा. 4 महीना मे आपन बँगला से 4 बार भी बाहर ना निकलऽअ.
ई लुकाछिप्पी से कोरोना ना भागऽइ. जब सेनापति मैदान छोड़ के भागऽल रही त लड़ाई के लड़ऽइ.
मुख्यमंत्री सामने से लीड करेऽला की चादर ताऽन के घर में सुतेऽला? 4 महीना में 4 बार भी नीतीश लोग के बीच में ना गईलऽन.
बेरोज़गारी,भुखमरी,घुसखोरी,अपराध से जनता रोऽअऽता आ नीतीश आपऽन सुशासनी मुखौटा” के रंगाई-पोताई में लागल बाऽडऽन.
बिहार के हाल देखऽके हमार दिल रोऽअऽता.
लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री
ज्ञात हो, इससे पहले भी लालू यादव ने सुपौल के एक वीडियो को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. इस वीडियो में एक अस्पताल में जलजमाव की वजह से कोरोना मरीज का इलाज करने डॉक्टर ठेला पर जाते दिख रहे थे.
नीरज कुमार ने दिया ट्वीट से लालू को जवाब
आज के लालू के ट्वीट के हमले के जवाब जदयू नेता और सूचना मंत्री नीरज कुमार ने दिया. नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि याद बा न @laluprasadrjd जी, CAG के रिपोर्ट