PatnaPoliticsफीचर

जेल सुपरिटेंडेंट समेत आला अधिकारियों के तबादले

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार राज्य के कई अफसरों के तबादले किये गए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक बिहार के कई जेलों के सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर किया गया है.

बिहार सरकार कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि गया सेन्ट्रल जेल , बक्सर सेन्ट्रल जेल, सीवान जेल और सासाराम जेल के सुपरिटेंडेंट का तबादला किया गया है. इसके अलावा दानापुर उपकारा, विक्रमगंज उपकारा, अररिया मंडल कारा, मधेपुरा मंडल कारा, दाउदनगर उपकारा और किशनगंज मंडल कारा के सहायक अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है.