PM मोदी आज इन जिलों में करेंगे 294.53 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी बिहार के लिए बड़ी सौगात ला रहे हैं. इसकी जानकारी सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी थी. उन्होंने बताया था कि 10 सितम्बर यानि आज PM नरेंद्र मोदी प्रस्तावित मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्धघाटन करेंगे. वही आगामी 25 सितम्बर तक पांच चरणों में अन्य विभाग की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
PM मोदी मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 107 करोड़ की लागत की परियोजना की घोषणा करेंगे. सीतामढ़ी के डुमरा में 5 करोड़ की लागत से बकरी, मछली बीज फार्म और 10 करोड़ के किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. वहीं मधेपुरा में एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मत्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का भी उद्घाटन होगा.
इसके साथ ही 84.24 करोड़ का पूर्णिया सीमेंट स्टेशन, 8.06 का पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब, 2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालंदा और गया, सेक्स सार्टेड सीमेन परिजोजना का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. कृषि विवि समस्तीपुर के स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रुरल मैनेजमेंट के भवन, 27 करोड़ के ब्वायज हॉस्टल, 25 करोड़ के स्टेडियम और 11 करोड़ की लागत के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का भी आज उद्घाटन होगा.