आज चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है: पीएम मोदी
जमुई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जमुई लोकसभा क्षेत्र (Jamui Lok Sabha constituency) से बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत की. उन्होंने जमुई में राजग (NDA) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, वहीं विश्व में बढ़ती भारत की साख पर कहा कि आज का भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि याद कीजिए कि 10 साल पहले दुनिया में भारत (Bharat) को लेकर क्या राय होती थी. कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश आज जो आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला कर के चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी, लेकिन मोदी ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. भारत वही महान पाटलिपुत्र (Patna) और मगध (Magadh) वाला भारत है. भारत वही चंद्रगुप्त मौर्य (Chandra Gupta Mourya) वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है.
मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए वर्ष 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत ही निर्णायक होने वाला है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है.
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ कांग्रेस और राजद (RJD) जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया. दूसरी तरफ भाजपा (BJP) और एनडीए है जिसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है. वह लक्ष्य है विकसित भारत और खुशहाल बिहार का निर्माण करना.
इसे भी पढ़ें – नीतीश ने फिर कहा – ‘अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले हैं’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जमुई में उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि इस बार जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी यह हुंकार बिहार के साथ-साथ पूरे देश में गूंज रही है. जमुई, नवादा, मुंगेर और बांका के साथ-साथ बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए के खाते में डालने का बिहारवासियों (people of Bihar) ने निर्णय कर लिया है. इसके लिए मैं बिहार के लोगों को नमन करता हूं.
खल रही रामविलास पासवान की कमी
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया है. लेकिन आज इस मंच से एक कमी हम सभी को महसूस हो रही है.
मोदी ने कहा, हमारे लिए यह पहला चुनाव है जब बिहार के बेटे, दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) हमारे बीच नहीं हैं लेकिन मुझे संतोष है कि रामविलास पासवान के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान (Chirag Paswan) पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.
नीतीश ने बिहार को दलदल से बाहर निकाला
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आजादी के बाद पांच-छह पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया. राजग गठबंधन (National Democratic Alliance) ने कठिन परिश्रम करके बिहार को एक बहुत बड़े दलदल से बाहर निकाला है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की बहुत बड़ी भूमिका रही है.
अब भारत दुनिया को दिखा रहा दिशा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वह पहले वाला भारत नहीं रहा, बल्कि आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और भारत की हैसियत दुनिया में कैसे बढ़ी है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. चंद्रमा (Moon) के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था वहां हमारा चंद्रयान (Chandrayaan) और हमारा तिरंगा पहुंच चुका है.
उन्होंने कहा, “भारत जब जी-20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा भी पूरे विश्व में होती है. ये मोदी ने नहीं किया बल्कि देश की जनता ने किया है. आपके एक वोट की वह ताकत थी जिसके कारण यह सब संभव हुआ. इस सफलता का हकदार अगर कोई है तो वह देश की जनता है. आज देश कैसे बदल रहा है बिहार खुद इसका साक्षी है. बिहार कैसे बदल रहा है इसका उदाहरण जमुई में भी देखा जा सकता है.”
(इनपुट-एजेंसी)