Big NewsPatnaPoliticsक्राइमफीचर

सुशांत के इन्साफ दिलाने के लिए मुहीम रहेगी जारी, चिराग से मिले भाई और भाभी

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन एक नई गुत्थी खुल कर सामने आ रही है. सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार मुहिम जारी है. इसी बीच आज सुशांत के भाई नीरज बबलू और उनकी भाभी नूतन सिंह एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मिले.

पटना स्थित एसके पुरी आवास पर चिराग से नीरज बबलू और नूतन सिंह से मुलाकात हुई. दरअसल चिराग पासवान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के लिए लगातार मांग की थी और इस मामले पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन पर बातचीत की थी.

नीरज बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने चिराग पासवान को इसके लिए आज शुक्रिया अदा की. लेकिन इस बातचीत के दौरान यह तय हुआ है कि सुशांत के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.