Big NewsPoliticsकाम की खबरकारोबारदेश- दुनियाफीचर

लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वाले लोगों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता- मोदी सरकार

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | देश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं लॉकडाउन की वजह से लाखों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी है. ऐसे में एक खबर सामने आई है कि जिन लोगों ने लॉकडाउन में नौकरी गवाई थी, केंद्र सरकार उन्हें राहत देने की तैयारी कर रही हैै.

जी हाँ बता दें केंद्रीय श्रम मंत्रालय बेरोजगारों को बड़ी राहत देने पर विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव के अनुसार राज्य बीमा निगम से जुड़े कर्मचारियों को बेरोजगार होने की स्थिति में 6 महीने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यह अंतिम वेतन का 50 फिसदी होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 अगस्त को ईएसआईसी के सदस्यों की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो फिर ईएसआईसी के 3.2 करोड़ सदस्यों को फायदा मिलेगा.

अभी के वक्त में ईएसआईसी की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी की स्थिति में अंतिम वेतन के 25 फीसदी के बराबर भत्ता दिया जाता है वो भी सिर्फ तीन महीने तक ही. लेकिन अब इस अवधि को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है.