जिन्हें जानकारी नहीं, वे बेकार की बातें न करें- नीतीश कुमार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सोमवार को नीतीश कुमार ने अपने चुनाव अभियान की शुरुवात कर दी है. आज वर्चुअल संवाद के दूसरे दिन मंगलवार को 2 शिफ्ट में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित करेंगे. पहले चरण में पांच जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सीएम नीतीश ने संबोझित किया था. इनमें मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर शामिल है.
इस सम्बोधन के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग रोजगार देने की बात कर रहे. लेकिन बिहार के बारे में जानकारी ही नहीं है और सिर्फ बोलते रहते हैं. देश विदेश में कहीं ऐसा है क्या कि सभी को नौकरी दी जा सकती है? लेकिन पता नहीं कैसे-कैसे सलाहकार हैं उनके जो इस तरह की सलाह देते हैं. लेकिन इनका सिर्फ बोलना काम है और प्रचार पाना मकसद है. लेकिन हमें तो सक्षम बिहार – स्वावलम्बित बिहार बनाना है. अगर बिहार की जनता मौका देगी तो हम “सात निश्चय-2” लागू करेंगे.