Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

JDU के इस मंत्री ने किया नामांकन, स्नातक क्षेत्र से भरा है नामांकन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | JDU नेता और बिहार सरकार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार से नामांकन परचा भरा. नीरज को JDU ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया हैं. नीरज कुमार अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. वही नामांकन परचा दाखिल करने के साथ ही वे अपने जीत को लेकर काफी आश्वश्त नज़र आये.

आपको बता दें कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर हैं. प्रत्याशी इस दौरान अपना नामांकन आयुक्त कार्यालय में दाखिल कर सकता है. नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित की गई है.

नामांकन के दौरान आयुक्त कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है. धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं 12 नवंबर को मतगणना होगी.