Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 1 बजे तक हुई इतनी वोटिंग

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अंतिम यानि तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में अभी वोटिंग जारी है. तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. सुबह से 1 बजे तक 34.82 फीसदी मतदान हुआ है.

आइए जानते हैं कि दोपहर 1 बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान –

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए आँकड़ों में बताया गया है कि
पश्चिम चंपारण- 35.81,
पूर्वी चंपारण – 33.62,
सीतामढ़ी- 31.51M,
मधुबनी- 34.76,
सुपौल- 35.73,
अररिया- 32.79,
किशनगंज- 34.45,
पूर्णिया – 36.86,
कटिहार – 35.34,
मधेपुरा – 33.93,
सहरसा- 37.58,
दरभंगा- 26.58,
मुजफ्फरपुर – 40.15,
वैशाली – 37.99,
समस्तीपुर – 34.16 फीसदी वोटिंग हुई है.

वहीं वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर 35.81 परसेंट मतदान हो चुका है.