Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

BJP के इन 7 नेताओं को मिली मंत्री पद

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एनडीए की सरकार सत्ता आएगी. शाम के 4.30 बजे पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार समेत कई अन्य चेहरों को मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री शपथ दिलवाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय मंत्रिमंंडल के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इस बार सुशील मोदी डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे. खबर है कि डिप्टी सीएम को लेकर पार्टी के अंदर कहीं न कहीं विरोध है. इधर बड़ी खबर है कि बीजेपी नेतृत्व अब भी बैठक कर रहा है.

बीजेपी के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तारकिशोर प्रसाद, ,रेणु देवी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप, जीवेश मिश्रा, रामसुरत राय और रामप्रीत पासवान को मंत्री बनाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अंदर डिप्टी सीएम और मंत्री को लेकर फंसा पेंच अब तक नहीं सुलझा है. इसी बीच बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, नित्यानंद राय संजय जायसवाल बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं. शपथ ग्रहण में अब काफी कम समय बचा है तो अब तक बीजेपी में मंथन का दौर ही चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी को डिप्टी सीएम की कुर्सी छीनने के बाद अब एक नई लड़ाई शुरू हो गई है.

जानकार बताते हैं कि सुशील मोदी को साइडलाइन कर डिप्टी सीएम की कुर्सी एक बड़े नेता को देना था. लेकिन ऐन वक्त पर मामला फंस गया है उसी पेंच को निकालने की कोशिश जारी है.