Big NewsPatnaPoliticsफीचर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने खेला ये बड़ा दांव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा दांव खेला है. राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. आज हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि नियोजित शिक्षकों के वेतन में 22 फीसदी का इजाफा करने का फैसला ले लिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नियोजित शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. इस फैसले के बाद सरकार पर 2765 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. कैबिनेट में नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली पर भी मुहर लगा दी गई.

नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने के बाद नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन और स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. माना जा रहा है कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर नई सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. बिहार कैबिनेट के इस फैसले के बाद तकरीबन 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा.