एनडीए की जीत की वजह सिर्फ पीएम मोदी : छेदी पासवान
सासाराम (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में एनडीए की जीत का श्रेय लेने को लेकर तरह तरह के बयान आ रहे हैं. सासाराम से भाजपा के सांसद छेदी पासवान इस जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को देते हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से संघर्ष के बाद एनडीए ने बिहार में जीत दर्ज की है, इसका पूरा का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है.
उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए पीएम के अलावा एनडीए में दूसरा कोई शख्स इसका श्रेय नहीं ले सकता है. उन्होंने इशारों में ही कहा कि बिहार के एनडीए के किसी नेता को इसका श्रेय नहीं जाता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में जो एनडीए की जीत हुई है, वह पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता का भरोसा है और उसी भरोसे ने एनडीए को बिहार में फिर से सत्ता दिलाई है. उन्होंने इसके लिए बिहार की जनता को शुभकामनाएं दी तथा प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा.