Bihar Panchayat Election 2021BreakingPoliticsकाम की खबरफीचर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आज से पहले चरण की प्रक्रिया शुरू

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)। आज यानि बुधवार से राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में फार्म-5 में अधिसूचना जारी होगी.

इसके उपरांत कल यानि गुरुवार 2 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 24 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2,119 बूथ स्थापित किए गए हैं. ये सभी बूथ 1609 मतदान भवनों में स्थित होंगे.

बता दें, पहले चरण के मतदान के लिए सभी पद – मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद 13 सिंतबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Also Read| ‘पीएम मैटेरियल’ मामले पर नीतीश ने कहा – फालतू बात है, चर्चा मत कीजिए

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न होंगे. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो सितंबर से प्रारंभ होकर आठ सितंबर तक चलेगी. इसके तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी और इसे 11 सितंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना होगा. प्रत्याशी 13 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

आइये जानते हैं इस चरण का शेड्यूल :

सूचना प्रकाशन — 01.09.21
नामांकन प्रारंभ — 02.09.21
नामांकन की अंतिम तिथि — 08.09.21
नामांकन पत्रों की समीक्षा — 11.09.21
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि — 13.09.21
प्रतीक आवंटन की तिथि — 13.09.21
मतदान की तिथि — 24.09.21
मतगणना की तिथि — 26-27.09.21