Big NewsPatnaPoliticsफीचर

IRIMEE बंद करने की खबर भ्रामक व बेबुनियाद है- सुशील मोदी

पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना संकट के बीच हाल ही में एक खबर सामने आयी थी कि भारतीय रेलवे ने बिहार के सबसे पुराने प्रशिक्षण संस्थान को बंद करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि, “देश के सबसे पुराने जमालपुर (मुंगेर) स्थित 1888 में स्थापित इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जहां रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर भ्रामक व बेबुनियाद है”.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि, “रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है”. इसके साथ ही सुशील मोदी ने बताया कि, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा है जिसका वे अविलम्ब जवाब देकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगे”.

बता दें पिछले दिनों सबसे पुराने प्रशिक्षण संस्थान को बंद करने के मुद्दे को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो समिति के अध्यक्ष आनन्द माधव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि बिहार के साथ हो रहे इस अन्याय को अविलंब रोके और आईआरआईएमईई (IRIMEE) को जमालपुर में ही रहनें दें. अगर यह फ़ैसला जल्द वापस नहीं लिया गया तो इसके विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.