PatnaPoliticsफीचर

सत्ताधारियों को नागरिकों की नहीं, खुद की है परवाह – AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्चुअल रैली के बाद राजनीतिक पार्टियों के बयानबाजी का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. विपक्ष की सभी पार्टियों ने बिहार में भाजपा की रैली में किये गए खर्चे को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी है. वहीँ आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए दिखाया है कि अभी देश को वेंटिलेटर की जरूरत है और भाजपा बिहार की रैली में LED लगाकर चुनाव प्रचार पर खर्च कर रही है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा है कि ;