PatnaPoliticsफीचर

सेना के ज़ज़्बे पर पूरे देश को हमेशा गर्व रहा है – तेजस्वी

पटना (TBN रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर गलवान घाटी में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के शहीद हुए 20 जवानों की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले जाँबाज़ भारतीय सेना के जवानों की शहादत को कोटिशः नमन. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सेना के ज़ज़्बे पर पूरे भारत देश को हमेशा गर्व रहा है.

तेजस्वी यादव ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि फ़ौरी तौर  पर सर्वदलीय बैठक आहूत करे ताकि देश को सही जानकारी मिल सके और हम सब एकजुटता से मुक़ाबला कर सके. जय हिंद.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारत चीन बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिहार की माटी के लाल वीर जवान सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव के कुंदन यादव और समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी अमन कुमार सिंह को भावभीनी श्र्द्धांजलि. आपकी बहादुरी पर देश को गर्व है.