Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

स्व विनोद सिंह का पार्थिव शरीर पंहुचा उनके पैतृक गांव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का शव आज उनके पैतृक गांव मनसाही बड़ी बथना पहुंचा. उनका पार्थिव शरीर के पहुँचते ही वहां लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

बता दें कि पिछले कई दिनों से अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह बीमार चल रहे थे तथा उनका निधन सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था.
आज उनके शव को उनके पैतृक गांव लाया गया है. उनका मनिहारी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सम्राट चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में सभी दल के नेता उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि उन्होंने लम्बे समय से पार्टी और संगठन के लिए काम किया. इतने कम उम्र में निधन होना दुःख की बात है. उन्होंने कहा कि एक बार तो लगा था कि वे ठीक हो जायेंगे लेकिन भगवान की कुछ और ही मर्जी थी और उनका निधन हो गया.