Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह पर दिया अजीबोगरीब बयान

पटना : TBN : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर बड़ा अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल सोमवार को जब रघुवंश प्रसाद सिंह के अपने इस्तीफे के फैसले को वापस नहीं लेने की बात पर मीडियाकर्मियों ने तेजप्रताप यादव से सवाल किया तो तेजप्रताप भड़क गए और कहा कि समुद्र में एक लोटा पानी निकाल लेने से कुछ असर नहीं पड़ेगा.

‘पार्टी समुद्र की तरह होती है’
तेजप्रताप यादव ने कहा कि पार्टी समुद्र की तरह होती है अगर समुद्र में से एक लोटा पानी निकाल ही लिया जाए तो इसका कोई असर नहीं पड़ता है. हालांकि तेजप्रताप ने यह भी कहा कि राजद एक परिवार है और परिवार में नाराजगी चलती रहती है. जो नाराज हैं वो मान भी जाते हैं.

नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी साधा निशाना
तेजप्रताप ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि आखिर बाढ़ जैसी इस आपदा के दौरान सीएम बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा क्यों नहीं करते हैं, वे बाढ़ पीड़ितों से क्यों नहीं मिलते हैं. उन्हें बिहार की जनता ने चुनकर जिस काम के लिए लाया था, उसकी जगह वो पार्क खोल रहे हैं. इसके साथी तेजप्रताप यादव ने बीजेपी नेताओं को भी राजनीति छोड़ने की सलाह दे दी.