लालू जी भ्रष्टाचारी थे तो नीतीश जी क्यों गिड़गिड़ा कर आए थे गठबंधन करने – तेजस्वी

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सदबुद्धि दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सब लोग ये बात जानते हैं कि गाली के शब्द नीतीश कुमार जी के ही हैं लेकिन मुँह किसी और का है.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी दिन भर हमें करोड़ों गालियाँ दें या दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोज़गार, सम्मान और राशन अवश्य दें.
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होने आगे ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा है कि अगर आदरणीय लालू प्रसाद जी भ्रष्टाचारी थे तो 2015 में आदरणीय नीतीश जी क्यों गिड़गिड़ा कर हमारे पास गठबंधन करने आए थे? इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा है कि अगर BJP निष्कलंक थी तो उसे 2013 में आपने बेइज्जत कर क्यों छोड़ा और फिर 2017 में क्यों पकड़ा? तेजस्वी ने आगे कहा है कि नीतीश जी कुछ नीति, सिद्धांत, नियम, नियत और विचार है कि नहीं या सब कुछ कुर्सी ही है?
