PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

क्या 15 वर्षों के CM इस पर देंगे जवाब ?

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना जांच के मुद्दों को लेकर लगातार बिहार सरकार को घेर रहे एवं राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि;

बिहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 86% स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है। क्या 15 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस पर जवाब देंगे?

हाल ही में पटना मेडिकल कॉलेज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर छह डॉक्टरों, तीन नर्सों और एक वेंटिलेटर को तैनात करने का आदेश जारी किया था, स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने अस्पताल को कोरोना (कोविड 19) के खिलाफ एहतियात के तौर पर ऐसा करने का निर्देश दिया था . इसको लेकर राजद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ;

मुख्यमंत्री @NitishKumar के घर में कोई बीमार हो जाए तो घर में ही हॉस्पिटल, और जनता बीमार हो जाए तो हॉस्पिटल में भी बेड और इलाज नहीं।

साथियों, ऐसी अन्यायी नीतीश सरकार को एकजुट होकर उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।