PatnaPoliticsफीचर

बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के नाम पर भ्रष्टाचार – तेजस्वी

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)|  बिहार में बरसात से बिगड़े शहर के हालातों की तस्वीरें सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 15 सालों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि;

15 साल का सुशासनी विकास बिहार में बह रहा है. मजाल है किसी की जो सालाना बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाले हज़ारों करोड़ के संगठित सुशासनी शिष्टाचार पर दो शब्द कह सके.

जो मीडिया संस्थान बोलेगा सुशासनी सरकार द्वारा उसका विज्ञापन बंद कर जाएगा.