PatnaPoliticsफीचर

आख़िर कब तक 15 वर्षों का कुशासन छिपाएँगे पर्दे से?

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने आवास से बाहर न निकलने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत सभी राजद नेता आये दिन निशाना बनाते हुए लगातार हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने ट्विटर वार जारी रखते हुए मुख्यमंत्री पर निरीक्षण करने के दौरान ग़रीबों की झोपड़ियों को पर्दे से ढकवाने को लेकर ट्वीट कर कहा है कि ;

हमने 100 दिन बाद मुख्यमंत्री जी को बँगले से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया.

CM निरीक्षण करने गए तो ग़रीबों की झोपड़ियों को पर्दे से ढकवा दिया.

आदरणीय नीतीश जी, आख़िर कब तक 15 वर्षों के कुशासन को पर्दे से छिपाएँगे?

बिहार की महान जनता अब खुद इस पर्दे का पर्दाफ़ाश करने को बेताब है.