Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

तेजस्वी ने की अमित शाह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बीजेपी के नेता व देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिसके बाद से ही लगातर पक्ष और विपक्ष की पार्टियों से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही हैं. इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी अमित शाह के प्रति चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.

बता दें की तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से अमित शाह के लिए ट्वीट कर लिखा है कि- भगवान से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. तेजस्वी ने अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट कर यह बातें कही है.

वहीं अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं’.