अब नहीं, नीतीश सरकार ने दूसरों पर बहुत फोड़ लिया ठीकरा

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के 73वे जन्मदिन के मौके पर राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने 15 साल राज करते करते दूसरों पर बहुत ठीकरा फोड़ लिया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि…. अब और नहीं होने दूंगा….. भुखमरी से, अपराध से, अव्यवस्था से, और अन्याय से अब जान नहीं खोने दूंगा.
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये कहा है कि
आज आदरणीय पिता जी के जन्मदिवस पर उनकी कही बात याद आ रही है.
“संघर्ष लम्बा होगा, परीक्षा कड़ी होगी तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और ग़रीबों की ख़ुशियों के लिए लड़ना-मरना है. सामाजिक न्याय हमने किया अब तुम आर्थिक न्याय करना. हमारी ख़ुशियों का त्याग भी हो तो फ़िक्र नहीं करना”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिहारवासियों के लिए जारी संदेश ;

