CM पर तेजस्वी का करारा हमला
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किये गए जिस पत्र में बिहारी प्रवासी मजदूरों के बड़ी संख्या में आने के कारण गंभीर विधि व्यवस्था की समस्या जताई गयी थी. इस पत्र के बहाने बिहार के राजनीतिक दलों को एक नया मुद्दा मिल गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पत्र को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया था.
नेता प्रतिपक्ष इस चिट्ठी को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कतई बक्शने के मूड में नहीं हैं. तेजस्वी ने ट्विटर के जरिये नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि;