Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

रामा की पत्नी को टिकट दे तेजस्वी ने स्व रघुवंश बाबू को दी सच्ची श्रद्धांजलि: अभिषेक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रामा सिंह की राजद में एंट्री की बात पर RJD कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हल्ला हो रहा था. लेकिन तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन फिर तेजस्वी ने खुलेआम बुधवार रात्रि रामा सिंह को स्वीकारा और रामा सिंह की पत्नी को महनार से राजद का उम्मीदवार बनाया है. इस मामले पर JDU नेता अभिषेक झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कस्ते हुए कहा कि रात के अंधेरे में चोरी चुपके रामा सिंह की राजद में एंट्री कराने के बाद उनकी पत्नी को टिकट देकर तेजस्वी यादव जी ने स्व रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

उन्होंने आगे कहा कि राजनैतिक सुचिता को हर वक्त ताक पर रखने वाली पार्टी RJD का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है. रामा सिंह का विरोध लगातार रघुवंश बाबू का रहे थे. जब वे जीवित थे तब भी RJD की तरफ से उनका कितना अपमान हुआ.

अभिषेक झा ने आगे कहा कि तेज प्रताप यादव ने तो उन्हें एक लोटा पानी के बराबर तक बता दिया था. हां यह बात अलग है कि रघुवंश बाबू के देहांत के उपरांत इन लोगों ने झूठी सहानुभूति का बड़ा नाटक किया. रघुवंश बाबू इन लोगों के रवैया से कितने आहत थे कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. रघुवंश बाबू के परिवार के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर राजद कार्यालय तक नहीं आने दिया था. इन सभी बातों को दरकिनार करके अंत में वही हुआ जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी चाहते थे. तेजस्वी यादव जी को बताना चाहिए कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू का जीते जी तो आप सम्मान नहीं कर पाए लेकिन उनके देहांत के उपरांत भी आपने उन्हें यह किस तरह की श्रद्धांजलि दी है?