तेजस्वी के मोकामा दौरे पर JDU का करारा वार
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) | राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिनांक 31 मई के अपराह्न पटना जिला के मोकामा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोसवरी प्रखंड के रामनगर पहुंचे और दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड में मारे गए दो महादलित युवकों स्वर्गीय देवव्रत माँझी और सोल्जर माँझी के परिजनों से मुलाकात की. मृतक के परिजनों से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमलों की बौछार कर दी थी.
नीतीश सरकार पर हमलों के पलटवार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोसवरी दौरा पर कहा कि लालूवाद में राज्य के विभिन्न हिस्सों में समाज के कमजोर वर्गों,अत्यंत पिछड़ा दलित महादलित के निर्दोष लोगों का सैकड़ों की संख्या में सामूहिक नरसंहार कर दिया जाता था. लालूवाद की सरकार के दौर में समाज के कमजोर वर्गों के ऊपर किए गए हमले में दोषियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता था
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जब अपने हीं सहयोगी जीतन राम मांझी ने दामन पर दाग दे दिया तो अब धब्बा मिटाने के लिए दलित महादलित के दरवाजा पर जा रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने साथ पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव को ले गए थे.वही अनिरूद्ध यादव जो अतिपिछड़ा समाज से आने वाले मंगल पाल के साथ आर्थिक जालसाजी किया था
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालूवाद में राज्य में 118 छोटे-बड़े नरसंहार हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वीकार किया है की लालूवाद के दौर में जो गलतियां हुई हैं उसके लिए बिहार की जनता ने राजद को सजा दे दिया है. निषाद ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में 118 नरसंहार हुए, इसके लिए वे अपनी ओर से बिहार की जनता से माफी मांगें.
अरविंद निषाद ने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध के मामले में बिना भेदभाव के पुलिस काम करती है.एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर 6 महीने पर समीक्षा होती है. मीटिंग में एससी-एसटी परिवारों के ऊपर किए गए अत्याचार का अनुश्रवण कर सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं अपराधियों के ऊपर उचित कार्रवाई का मूल्यांकन किया जाता है. बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास की अवधारणा के आधार पर काम करती है.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा कि ;
देखिये तेजस्वी यादव जी घोसवरी मोकामा गए है तो साथ मे पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव है. अनिरुद्ध यादव ने अतिपिछड़ा वर्ग के मंगल पाल के साथ आर्थिक जालसाजी किया है
@yadavtejashwi जी कही भी जायेगे तो दागदार लोग को ही ले जाएंगे.
कमजोर समाज के लोगों जरा ध्यान दीजियेगा आगे सतर्क रहना है.
