तेजस्वी का नीतीश सरकार पर कटाक्ष, कहा- राज्य में चल रहा है सर्कस

बेतिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. मुख्यमंत्री और स्पीकर में तू-तू, मै-मै हो रही है. समझ में नहीं आ रहा किसकी सरकार है और कौन चला रहा है. वे सोमवार को बेतिया नगर के हवाई अड्डा में राजद गठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार के नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे.
अपने 15 मिनट के भाषण में तेजस्वी यादव ने विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा कि मौजूदा सरकार चोर दरवाजे की सरकार है. चंपारण ने विधान सभा चुनाव में राजग को वोट दिया. लेकिन बदले में यहां के लोगों को महंगाई-बेरोजगारी मिली. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी के कारण हर दूसरे परिवार को पलायन झेलनी पड़ रही है. शिक्षा व्यवस्था चौपट है, अस्पतालों में दवा नहीं मिल रही है. अफसर शाही हावी है, बिना रिश्वत का काम नहीं होता. उन्होंने कटाक्ष किया कि यहां के अफसर विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री की भी बात नहीं सुनते हैं.
यह भी पढ़ें| स्पीकर मामले पर आरजेडी ने कहा – सठिया गए हैं नीतीश कुमार
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा (Nitish Kumar’s Samaj Sudhar Yatra) की मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह यात्रा तो बिना मुख्यमंत्री रहे भी किया जा सकता है. उनको सिस्टम सुधारने, अस्पताल लगवाने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यात्रा करनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षकों से शराब पकड़वा रहे है. अपराधियों के पकड़ने के बजाय पुलिस शराब ढूंढ रही है अब तो इस मामले में वे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे है. कौन नहीं जानता शराब की होम डिलेवरी हो रही है. नीतीश कुमार यह सब कुछ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुख्य एजेंडे से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे है.
यह भी पढ़ें| स्पीकर विजय सिन्हा पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, कहा – ऐसे नहीं चलेगा सदन
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोलते है कि शराब माफिया से प्रशासन मिला हुआ है और नीतीश कुमार सब काम छोड़कर शराब के पीछे पड़े है यह ड्रामा क्यों हो रहा है समझ में नहीं आ रहा है.
तेजस्वी यादव ने आने वाले विधान सभा चुनाव में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ने का भी इशारा किया, कहा कि पहले गठबंधन में यहां के अधिकांश सीटे कांग्रेस के खाते में चली जाती थी. लेकिन जनता का मन भाप कर आगे होने वाले चुनाव में निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चंपारण में हर जाती धर्म को साथ लेकर चलना है. राजद की यही नीति है. हम मान-सम्मान विकास और तरक्की के लिए वोट मांग रहे है.
(इनपुट-एजेंसी)