सत्ता में आते ही तेजस्वी की नियत और नीति बदल गई – चिराग
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जहरीली शराब से हुई मौत पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भाषा बोल रहे हैं. अब सत्ता में आ गए हैं तो उनकी नियत के साथ-साथ नीति भी बदल गयी है. शनिवार को चिराग जहरीली शराब पीकर मरने वाले (hooch tragedy in Bihar) लोगों के परिवार से मिलने के बाद बात कर रहे थे.
बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 80 पार हो गया है. शनिवार को जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिवार से मिलने के लिए चिराग पासवान पहुंचे यहां पीड़ित परिवार से मिलकर चिराग पासवान भावुक हो गए. लोगों से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने सरकार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा- बिहार में जहरीली शराब पीकर 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. सच दबाया जा रहा है. पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया.
परिवार पर दबाव डाला जा रहा है और उनसे कहा जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मौत हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे. चिराग ने कहा सीएम नीतीश कुमार की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है.
‘तेजस्वी की नीति और नियत बदल गई’
आमतौर पर चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं लेकिन जहरीली शराब से 80 लोगों की मौत के बाद चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा- तेजस्वी यादव जहरीली शराब से हुई मौत पर नीतीश कुमार की भाषा बोल रहे हैं. क्या उन्हें याद है कि आज से 6 महीने पहले तक बिहार में जहरीली शराब कांड होने पर वे क्या कहते थे, उन्हें अपनी कही बातों को ही याद करनी चाहिए. तेजस्वी अब सत्ता में आ गए हैं तो सब बदल गया है. उनकी नियत के साथ-साथ नीति भी बदल गयी है.
पीड़ितों से मिलकर चिराग हुए भावुक
शनिवार को चिराग पासवान छपरा जिले के मशरख पहुंचे थे. यहां शराब कांड के मृतकों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. मृतक के परिजन चिराग के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे. जिसके बाद चिराग पासवान भी भावुक हो गए. चिराग पासवान ने यहां सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
‘गांव-गांव में शराब की दुकानें खुलवाई’
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें नीतीश कुमार ने कहा जो पिएगा वह मरेगा.जमुई सांसद ने कहा 2005 में बिहार की सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार ने गांव-गांव में शराब की दुकानें खुलवायी. पहले उन्होंने लोगों को शराब पीने की लत लगाई फिर अपनी सनक में बिना किसी तैयारी के शराबबंदी लागू कर दिया. अब जब लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं तो कह रहे हैं कि जो पियेगा वह मरेगा.
(इनपुट-न्यूज)