तेजस्वी का नीतीश पर वार, कहा थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने थू-थू के बावजूद जानबूझकर एक भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया था.
तेजस्वी ने अपने एक ट्वीट में लिखा – मा. मुख्यमंत्री जी,
जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द
अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा – मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।
जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया
थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया
घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया।
असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?