जल जमाव पर फूटा तेजस्वी का गुस्सा

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्टीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में हुई बारिश के बाद जल जमाव जैसे मुद्दों को उठाते हुए नीतीश सरकार पर करारा हमला करते हुए ट्वीट कर कहा है कि
पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जल जमाव. विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक़ नहीं लिया.
कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक बना दिया है.
क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी.हम जलजमाव का जायजा लेने जाएँगे.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के आस पास वाले इलाकों में घूमते हुए बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेते हुए ट्विटर के माध्यम से बताया कि ;
पटना में सीएम आवास से चंद कदम दूर जलजमाव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया. 15 वर्षों की नीतीश सरकार के कारनामों के कारण हर वर्ष जल जमाव होता है. यह सरकार कभी अपनी ग़लतियाँ स्वीकार नहीं करती और ना करेगी. सुशासनी लबादा ओढ़े सबसे भ्रष्ट सरकार को आम जनता इस बार उखाड़ फेंकेगी.
