Big NewsPatnaPoliticsफीचर

INDIA ब्लॉक सीट-बंटवारे की बातचीत पर तेजस्वी यादव ने कहा – महागठबंधन पूरी ताकत से लड़ेगा चुनाव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha polls) से पहले इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत की उम्मीद के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) में कोई भी पार्टी अकेले नहीं लड़ेगी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जदयू (JDU) जहां भी लड़ रहा है, वहां राजद (RJD) भी लड़ेगा. हम जदयू के साथ हैं, जदयू हमारे साथ है. महागठबंधन पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा. कोई भी पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी. हम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में काम कर रहे हैं.”

राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनाने के लिए राजद, जदयू और कांग्रेस (Congress) के बीच कई दौर की बातचीत हो गई हैं. उन्होंने सीट-बंटवारे पर बातचीत से इनकार करते हुए कहा, “यह सीट बंटवारा हमारे बीच है. हम सभी सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.”

बता दें, बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने कहा था कि गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला ‘इतनी जल्दी नहीं होता’, उन्होंने संकेत दिया कि विचार-विमर्श में अधिक समय लग सकता है. राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, ”गठबंधन में सीटों का बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता…”

इससे पहले 15 जनवरी को राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक के गठन के बाद बीजेपी घबरा गई है.

शुक्रवार को जब पत्रकारों ने सीट बंटवारे की सही प्रकृति पर सवाल उठाया तो तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया को उनसे पूछना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और क्या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तैयार है? एनडीए की घोषणा हो चुकी है?

“बीजेपी इस बार कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है? क्या एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा हो गई है? आप हमारे बारे में इतने चिंतित क्यों हैं और उनके बारे में नहीं?”

बताते चलें, 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी और एलजेपी (LJP) ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली थी.