Big NewsPatnaPoliticsफीचर

तेजस्वी ने भेजा जदयू एमएलसी नीरज कुमार को मानहानि का लीगल नोटिस

पटना (The Bihar Now डेस्क)| पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के विधान पार्षद (Legislative Councilor) नीरज कुमार (Neeraj Kumar) को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. शनिवार को उन्होंने अपने कानूनी सलाहकार के माध्यम से यह नोटिस भेजा. इस आठ पन्नों के कानूनी नोटिस में तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और निराधार करार दिया है. उन्होंने 10 दिनों के भीतर मानहानि के मुआवजे के तहत 12 करोड़ 10 लाख रुपये की मांग की है.

बता दें, नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर वेतन घोटाले (salary scams) का आरोप लगाया था.

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, गलत जानकारी प्रदान करता है और किसी के चरित्र को हानि पहुँचाता है, तो दूसरा पक्ष चुप नहीं रह सकता.

उन्होंने कहा, “लोगों को सत्य बोलने की आवश्यकता है. झूठ की राजनीति, धोखाधड़ी, बदनामी की राजनीति और नकारात्मक राजनीति को अपनाना नहीं चाहिए. कहा जा रहा है कि मैंने वेतन घोटाला किया है. ऐसे में, हम उन्हें कानूनी नोटिस क्यों नहीं भेजेंगे? यदि उनका कोई उत्तर नहीं आता है, तो हम उनके खिलाफ न्यायालय में जाने के लिए बाध्य होंगे.”

आरएसएस (RSS) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उस बयान के समर्थन पर, जिसमें कहा गया है कि ‘अगर बंटेंगे तो कट जाएंगे’, पर प्रश्न पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात समझ लेनी चाहिए कि इन दिनों बीजेपी आरएसएस और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का चोला ओढ़े हुए है. जनता दल यूनाइटेड अब बीजेपी-आरएसएस के रंग में रंग चुका है. वे लोग जो दंगा कराने की मंशा रखते हैं, जो देश को विभाजित करना चाहते हैं, जो समाज में विष फैलाते हैं, जो संविधान के खिलाफ हैं, और जो आरक्षण का विरोध करते हैं – वे चाहते हैं कि दोनों समुदायों के बीच किसी भी प्रकार की झड़प हो.

तेजस्वी ने यह भी कहा कि हमें मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, और कार्यवाही पर चर्चा होनी चाहिए. गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसे विषयों पर भी ध्यान देना आवश्यक है. लेकिन बीजेपी केवल नफरत की भाषा और मंदिर, मस्जिद, हिंदू, मुस्लिम, पाकिस्तान, कश्मीर जैसे विषैले मुद्दों को उठाती है. ये मुद्दे वास्तविक समस्याएँ नहीं हैं, बल्कि ये लोग इन पर पूरी तरह से बहस करना चाहते हैं.

तेजस्वी ने आगे कहा, “गिरिराज सिंह वर्तमान में कपड़ा मंत्री हैं. मुझे बताएं, बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं प्रदान किया गया? इसका क्या उत्तर है? पहले जाकर पूछें, वह 10 वर्षों तक मंत्री रहे हैं. आपने बिहार के लिए क्या किया? आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया? क्या आप यहाँ लोगों को आपस में लड़ाने के लिए आते हैं? लोग चुप नहीं बैठेंगे. गिरिराज सिंह या उनके समान मानसिकता वाले लोग नफरत फैलाने का कार्य करेंगे. यदि ये लोग बिहार में शांति स्थापित करने का प्रयास करेंगे, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम उन्हें उचित जवाब देंगे.”

दरअसल, नीरज कुमार ने हाल ही में तेजस्वी यादव पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने तेजस्वी को एक नोटिस भेजकर यह कहा कि जब तेजस्वी विधायक और विपक्ष के नेता होते हैं तब उनकी आय में कमी आ जाती है. वहीं, जब वे केवल विधायक होते हैं तो उनकी आय में वृद्धि हो जाती है. नीरज कुमार ने तेजस्वी से दस्तावेज प्रदर्शित करके उत्तर देने की भी मांग की है और यह चुनौती दी है कि यदि उनके द्वारा प्रस्तुत आंकड़े गलत हैं तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.