ब्रेकिंग: तेजस्वी ने कहा घबड़ाइए नहीं, जल्द गिरेगी एनडीए सरकार

Last Updated on 2 years by Nikhil

वैशाली / राघोपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि दो-तीन महीने में नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार गिरने वाली है. वे अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नदी के कटाव का जायजा लेने पहुंचे थे.

तेजस्वी ने राघोपुर की जनता से कहा कि आप घबराइए मत, सरकार गिरने वाली है. तेजस्वी यादव से राघोपुर की जनता ने कटाव के निदान के लिए गुहार लगाई थी. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने राघोपुर वासियों से कहा कि 2 -3 महीने में सरकार गिरने वाली है.

नेता प्रतिपक्ष के इस बयान ने एक तरफ जहां विपक्ष में एक नई ऊर्जा दी है, तो दूसरी तरफ वहीं सत्ता पक्ष ने उल्टा आरजेडी नेता को ही घेरा है.

कांग्रेस नेता आनंद माधव ने तेजस्वी की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नीतीश सरकार किसी के गिराने से नहीं गिरेगी बल्कि अपने ही अन्तर्विरोध के कारण निपट जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेड़ियों में बंधकर काम कर रहें हैं. ऐसी स्थिति में नीतीश बीजेपी से किनारा कर ही लेंगे.

आप यह भी पढ़ें – सत्ताधारी विधायक को जिला के पुलिस कप्तान से जान का खतरा ?

तेजस्वी ने कहा कि पूँजीपतियों की पार्टी भाजपा (BJP) और जनता द्वारा नकारे हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसानों और ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहे है. ये दोनों कुंभकर्णी नींद में लीन हैं. भाजपा-जेडीयू दोनों मिलकर कभी कोरोना, तो कभी बाढ़ के नाम पर बिहार के खजाने को लूट रहे है. दोनों को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं.

वहीं बीजेपी ने तेजस्वी के कथन पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो सपने देख रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि तेजस्वी बुरे वक्त में हमेशा उन्हें छोड़ कर भाग जाते हैं. कोरोना के कठिन दौर में तेजस्वी ने कभी राज्य की जनता की सुध नहीं ली है.

जदयू के निखिल मण्डल ने भी तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘तेजस्वी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहें है कि वे सीएम बनने जा रहे हैं. सपने देखने से नहीं बल्कि जनता के मैनडेट से कोई सीएम बनता है’.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष वैशाली ज़िला अंतर्गत कटाव स्थलों का दौरा कर क्षेत्रवासियों के साथ वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया.

तेजस्वी ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू होते ही नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण खेतों में लहलहाती फसल तथा किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन कटाव के कारण गंगा में समा रही है. जबकि कटाव और बाढ़ राहत के नाम पर सरकार लूट मचाए हुए है.

आप यह भी पढ़ें – भारतीय कानून मंत्री का ट्विटर हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक

तेजस्वी ने कहा कि पूँजीपतियों की पार्टी भाजपा (BJP) और जनता द्वारा नकारे हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसानों और ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहे है. ये दोनों कुंभकर्णी नींद में लीन हैं. भाजपा-जेडीयू दोनों मिलकर कभी कोरोना, तो कभी बाढ़ के नाम पर बिहार के खजाने को लूट रहे है. दोनों को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं.

अपने क्षेत्र का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि गंगा नदी के बढ़े जलस्तर से घिरे राघोपुर विधानसभा की कृषि योग्य भूमि का चारों तरफ़ से कटाव जारी है. साथ ही यहां के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का ख़तरा बनाभी हुआ है.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तरी बिहार में जलस्तर बढ़ रहा है और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी सरकार बिल्कुल गम्भीर नहीं दिख रही.