BJP की वर्चुअल रैली में हुए खर्चे पर तेजस्वी ने उठाये सवाल

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) |बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्चुअल रैली को लेकर हंगामा लगातार जारी है. विपक्ष किसी भी हाल में केंद्र एवं राज्य सरकार को बक्शने के मूड में नज़र नहीं आ रहा है. भाजपा की रैली में किये गए खर्चे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रैली के खर्चे का पूरा गणित समझाते हुए कहा है कि भाजपा ने अपने प्रचार के लिए 72 हज़ार LED स्क्रीन लगाए गये है और एक LED स्क्रीन पर औसत ख़र्च 20,000₹ आता है इस प्रकार BJP की आज की रैली में 144 करोड़ सिर्फ़ LED स्क्रीन पर ही खर्च किए जा रहे है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब मजदूरों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गयीं थीं तो उनका किराया 600₹ था जिसको देने के लिए न ही राज्य सरकार आगे आयी और न ही केंद्र सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया. तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब नहीं बल्कि चुनाव ही है.
