नीतीश के सामने तेजस्वी ने रखी ये मांगें
Last Updated on 3 years by Neena

पटना (TBN रिपोर्ट) :- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार के समक्ष विभिन्न मांगों को रखते हुए कहा है कि, “कोरोना के संकट की घड़ी में उच्च अधिकारियों के वेतन में भी कटौती होनी चाहिये. इसके साथ ही बेरोजगरों को विशेष भत्ता मिलना चाहिये. बिहार में अधिक संख्या में जाँच केंद्र स्थापित होने चाहिए, पहले कम से कम हर प्रमंडल और फिर ज़िला में जाँच केंद्र हो. हॉट स्पॉट्स पर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाए. रैंडम टेस्ट किए जाए. सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त जाँच व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए.
तेजस्वी ने कहा है कि, बिहार के सभी जांच केंद्रों में तत्काल सारी सुविधाओं के साथ पर्याप्त वेंटिलेटर की व्यवस्था होनी चाहिए. किसानों को क्षतिग्रस्त फ़सल का मुआवज़ा यथाशीघ्र मिलें. तीन माह के बिजली बिल माफ़ हो. छात्रों की तीन माह की फ़ीस माफ़ हो. ग़ैर-राशन कार्डधारियों को भी आर्थिक सहायता मिले. इसके साथ ही प्रवासी कामगारों को राशन-भोजन की व्यवस्था हो. ग़रीबों और प्रवासी मज़दूरों के राशन एवं राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिये.
तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की मांग का समर्थन किया है. तेजस्वी ने राज्य सरकार से नियमित की ही तरह संविदा पर नियुक्त स्वास्थ कर्मियों को भी प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग की है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि, “हमारी मांगे जनहित में है और वक्त की यही पुकार है”.