“हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर तेजस्वी की कोई प्रतिक्रिया नहीं…” – डिप्टी सीएम
गया (The Bihar Now डेस्क)| उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों (Attacks on Hindus in Bangladesh) के खिलाफ नहीं बोलने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की आलोचना की. शनिवार को वे विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple, Gaya) के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव की चुप्पी को “तुष्टीकरण की राजनीति” (appeasement politic) बताया और एक जिम्मेदार सामाजिक नेता होने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाया.
राजद नेता पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “तेजस्वी यादव ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. तेजस्वी को वहां लूटी जा रही दुकानें, जलती हुई घरें और इमारतें नजर नहीं आ रही थीं.. ऐसे लोग कभी भी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते…“
शनिवार को डिप्टी सीएम ने गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. मंदिर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजय सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों पर यादव की टिप्पणियों का भी जवाब दिया और उन्हें केवल ट्वीट करने से परे विपक्ष के नेता के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें – गया : दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन
उन्होंने कहा, “जब मैं विपक्ष का नेता था तो सरकार को जमीनी हकीकत और सरकार की खामियों के बारे में बताता था… सरकार ट्वीट से नहीं चलती. लेकिन तेजस्वी यादव जी हमेशा दिल्ली, या सिंगापुर, या पटना में बैठकर ट्वीट कर रहे हैं. आप सिर्फ ट्वीट से सरकार नहीं चला सकते.”
सिन्हा ने आगे कहा कि अगर पुलिस तबादलों में गड़बड़ी का सबूत पेश किया जाता है तो सरकार उसके मुताबिक जांच करेगी.
सिन्हा ने कहा कि अगर ट्रांसफर पोस्टिंग में कोई शामिल है तो उसे सबूत के साथ आना चाहिए. सरकार मामले को अपने संज्ञान में लेगी. लेकिन सिर्फ फर्जी आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा…विपक्ष भी सरकार का हिस्सा हैं, अगर कोई खामी है तो वे हमें जागरूक कर सकते हैं.”